कानपुर। एक स्कूल की टीचर को 10वीं के छात्र से प्यार हो गया. इसके बाद अपने स्टूडेंट से रातभर मोबाइल पर चैट करने लगी. यहीं नहीं लड़के को शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगी. छात्र के घरवालों को जैसे ही इसकी भनक लगी तो थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
पूरा मामला कानपुर कैंट पुलिस स्टेशन का है. उन्नाव के एक व्यक्ति ने एसपी बृज नारायण सिंह को पत्र भेजकर इसकी शिकायत की है. व्यक्ति ने बताया कि उनका बेटा 10वीं कक्षा में पढ़ता है, उसके स्कूल की एक टीचर उससे रातभर मोबाइल पर चैट करती है. साथ ही शारीरिक संबंध बनाने का भी दबाव बना रहा है.
शख्स ने अपने बेटे और टीचर की चैटिंग के कुछ स्क्रीन शॉट्स भी भेजे हैं. छात्र के पिता ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद जो तथ्य सामने आएगा, उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. साभार एलआर।
![]() |
| सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

إرسال تعليق