जौनपुर। एडी बेसिक विनय कुमार को जौनपुर का डीआईओएस बनाया गया है। विशेष सचिव आलोक कुमार ने उन्हें तत्काल रिलीव करने का निर्देश दिया है, ताकि वो पद ग्रहण कर सकें।
शिक्षा अधिकारी के रूप में विनय कुमार ने बरेली में लंबी सफल पारी खेली।
इस दौरान उन्हें नवाचार के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला। विनय का जून 2023 में डीआईओएस पद पर ही प्रमोशन हुआ था मगर विभागीय खींचतान में उन्हें बेसिक से रिलीव नहीं किया गया। इसी बीच 30 जून को उन्हें एडी बेसिक बरेली के पद पर तैनात कर दिया गया। इससे पहले 18 फरवरी 2020 को बरेली का बीएसए बनाया गया था। साभार एचटी।
![]() |
| विनय कुमार,फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com

إرسال تعليق