जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में लड़की को बरामद करते आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सोशल मीडिया के माध्यम से जान पहचान बढ़ाकर गोंडा जनपद का एक युवक नाबालिग लड़की को अपहृत कर लिया था।
परिजनों के तहरीर पर पुलिस ने अपहरण, पाक्सों एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर नाबालिग की तलाश में जुटी थी। थानाध्यक्ष मनोज पांडेय को शनिवार को अपराह्न मुखबिर से सूचना मिली कि अपहृत लड़की को आरोपी जौनपुर लेकर आया हुआ है और उसे रोडवेज बस से अपने घर ले जा रहा है। थानाध्यक्ष ने पुलिस फोर्स के साथ रोडवेज बस स्टैंड पहुंचकर लड़की को बरामद करते आरोपी अरुण कुमार उर्फ सोनू पुत्र भल्लू उर्फ राम प्रकाश निवासी चारू थाना छपिया जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसका चालान कर न्यायालय प्रेषित कर दिया। पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर बाबूराम बिन्द, कांस्टेबल अनिरुद्ध प्रसाद, महिला कांस्टेबल मनीषा समेत अन्य रहे। साभार एचटी।
![]() |
| पकड़ा गया आरोपी |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

إرسال تعليق