आजमगढ़। निजामाबाद तहसील में हल्का लेखपाल कमलेश यादव की ओर से पैमाइश की रिपोर्ट देने के नाम पर रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। नुरुलैन अहमद निवासी सुराई ने एसडीएम को ज्ञापन देकर आरोप लगाया कि लेखपाल ने पहले 10,000 रुपये लिए और अब रिपोर्ट देने के लिए अतिरिक्त 10,000 रुपये की मांग की है।
लेखपाल के पास फरिहा और सुराई का चार्ज भी है। जमीन की पैमाइश रिपोर्ट बनाने के नाम पर तीन महीने पहले लेखपाल ने 10,000 रुपये लिए गए थे। तीन महीने बाद भी रिपोर्ट नहीं दी, लगातार तहसील के चक्कर लगवाने के बाद लेखपाल अब 10,000 रुपये की और मांग कर रहा है। पीड़ित नुरुलैन अहमद ने तहसीलदार निजामाबाद केशव प्रसाद को मामले की जानकारी दी, जिन्होंने जांच करके विधिक कार्रवाई का आश्वासन दिया। तहसील क्षेत्र में कई बार वकीलों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन किया है। आरोप है कि तहसील में कर्मचारियों ने अपने निजी लोग रखकर वसूली और भ्रष्टाचार करवा रहे हैं। साभार ए यू।
![]() |
| फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

إرسال تعليق