आजमगढ़। देवगांव कोतवाली के पल्हना पुलिस चौकी क्षेत्र में बुधवार को बाइक सवार बदमाशों ने बेटे के साथ घर जा रही एक महिला से करीब 33 हजार रुपये लूट लिए। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बदमाश बैंक से ही महिला के पीछे लगे थे। देवगांव कोतवाली के रणमो बम्मोपुर निवासी महिला लालती देवी पत्नी नगीना अपने पुत्र मुकेश के साथ बुधवार को साइकिल से 2800 रुपये लेकर लालगंज बाजार में गेहूं खरीदने गई थी । गेहूं नहीं मिलने पर वह बैंक पहुंचीं। जहां उन्होंने बैंक से तीस हजार रुपये निकालकर झोले में रखा।
रुपये रखने के बाद वह अपने पुत्र मुकेश कुमार के साथ घर जा रही थी। जहां मसीरपुर-पल्हना मार्ग पर खनियरा गांव के समीप मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक आए। जहां साइकिल को जबरदस्ती रोकवाकर एक ने झोला छीनकर फरार हो गए। एक बदमाश हेलमेट जबकि दूसरा अपने मुंह पर पर कपड़ा बांधे था। पीड़िता ने इसकी सूचना डायल 112 पर दी। जानकारी पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। साभार ए यू।
![]() |
| सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

إرسال تعليق