आजमगढ़ । जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र के चकौदी गांव के रहने वाले एक मजदूर ने पंखे से लटककर जान दे दी। मामले की जानकारी जब परिजनों को हुई तो परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने डेडबॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद घटना के कारणों का खुलासा हो सकेगा। इसके साथ ही इस मामले में पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है। जिससे कि घटना के कारणों का पता चल सके, और मामले का खुलासा हो सके।
मजदूरी करता था संतोष सरोज
रानी की सराय थाना क्षेत्र के चकीदी का रहने वाला मजदूर संतोष सरोज उर्फ घरभरन मजदूरी करता था। शाम को कमरे में जाकर अंदर से कमरे को बंद कर लिया। परिजनों को लगा कि आराम कर रहे होंगे। जब परिजन खाना खाने के लिए बुलाने गए तो खिड़की से देखा कि कमरे में फांसी का फंदा लगाकर फंदे से लटक रहा था। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के पांच बच्चे हैं। किन परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर आत्मघाती कदम उठाया। इस मामले की पुलिस जांच कर रही है। जिससे की घटना के कारणों का पता चल सके। साभार डीबी।
![]() |
| सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

إرسال تعليق