लखनऊ। उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में पुलिसकर्मियों पर वर्दी में रील बनाने को लेकर मनाही है। वबाजूद इसके लगातार वर्दी में पुलिसकर्मियों के कई रील सामने आ चुके हैं।
आए दिन सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मी वर्दी में रील वायरल होते रहता है। इतना ही नहीं कई बार थाने के अंदर से भी पुलिसकर्मियों के रील वायरल हो चुके हैं। एक महिला पुलिसकर्मी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर बवाल मचा हुआ है।
सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला पुलिसकर्मी कार चलाते हुए रील बना रही है। महिला पुलिसकर्मी के कंधे पर तीन सितारे भी लगे हुए हैं यानि ये महिला पुलिस विभाग में अधिकारी रैंक की है। लेकिन सख्त नियमों के बाद भी पुलिसकर्मी ही नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। वहीं, कार चलाते वक्त मोबाइल का इस्तेमाल करना भी यातायात नियमों के खिलाफ है।
इस वीडियो को Adv Deepak Babu नाम के सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। वहीं, बताया गया है कि इस महिला पुलिस अधिकारी का नाम भावना झा है और उनकी सोशल मीडिया आईडी ladycop_bhawana_jha17 है।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/dbabuadvocate/status/1894004488236658939?s=19
![]() |
| फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

إرسال تعليق