भदोही। सुरियावा थाना क्षेत्र के बहुता चकडाही गांव में शनिवार की रात शादीशुदा महिला के प्रेमी को ग्रामीणों ने घर में बंद कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जौनपुर जिले के गहरपुर गांव का रहने वाला युवक गांव की एक महिला से प्रेम करता है।
शनिवार की रात में वह बहुता चकडाही गांव में उक्त महिला से मिलने आया। परिवार वालों को शक हुआ तो कमरे में ताला लगा दिया। वह जब दरवाजा तोड़ने का प्रयास करने लगा तो परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी। पीआरवी 112 मौके पर पहुंचकर उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि महिला का पति बाहर रहता है। पहले भी वह कई बार आ चुका है। कई बार समझाने के बाद भी नहीं माना। साभार ए यू।
![]() |
| फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

إرسال تعليق