जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के शम्भूगंज मस्जिद में मुकम्मल हुई कुरान तरावीह, मुल्क की तरक्की और अमन चैन सुकून की मांगी गई दुआ। माह- ए- रमज़ान इबादत का महीना रमज़ान शुरू है। खत्म तरावीह पर इमामों का गुलपोशी कर खैरमकदम हुआ। नूरानी माहौल में नमाजियों ने तरावीह खत्म करने के बाद एक-दूसरे से मुसाफा किया और मुबारकबाद दी। रमज़ान की आमद होते ही अल्लाह की इबादत में मोमिन मशगूल हो जाते हैं।
सहरी, इफ्तार, नमाज, तिलावत के साथ ही सभी इबादतगाहों में तरावीह की नमाज भी शुरू हो जाती है। शम्भूगंज की मस्जिद में पन्द्रह दिनों की तरावीह शनिवार देर रात खत्म हुई। मस्जिद के मुतवल्ली हाफिज मोहम्मद असजद खान तरावीह मुकम्मल कराई।
तरावीह खत्म होने पर नमाजियों ने दोनों हाफिज को माला पहना कर मुबारकबाद दिया और उनका शुक्रिया अदा किया। उन्हें कपड़े और तोहफे दिए गए। इस दौरान सभी नमामियों में मिठाई बांटी गई। इस मौके पर मोहम्मद सलीम, डॉ.आजाद, मोहम्मद दीन, पत्रकार शाहिद खान,मोहम्मद फरियाद,मोहम्मद अलाउद्दीन, मोहम्मद मलतन, फैसल अली,व तमाम नमाजी उपस्थित रहे।
![]() |
| फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

إرسال تعليق