कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जनपद के ठठिया थाना क्षेत्र में एक शर्मनाक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। रविवार की दोपहर एक विवाहिता पड़ोसी गांव के युवक के साथ उसकी बाइक पर बैठकर अपने गांव से निकली।
मिली जानकारी के अनुसार, महिला के गांव के कुछ युवकों को यह बात संदेहास्पद लगी और उन्होंने कार से दोनों का पीछा करना शुरू कर दिया।
मक्के के खेत में रंगे हाथों पकड़ा गया प्रेमी युगल
थोड़ी देर की पीछा करने के बाद ग्रामीणों ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड के किनारे बसे गांव बलनापुर के पास मक्के के खेत में दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। यह देखकर ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने युवक और विवाहिता को खेत से बाहर निकालकर अपने गांव ले आए।
लाठी-डंडों से की जमकर पिटाई फिर बुलाई पुलिस
गांव पहुंचते ही ग्रामीणों ने दोनों की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की। इसके बाद किसी ने 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक और महिला को अपनी हिरासत में ले लिया और दोनों को थाने ले आई।
थाने में हुआ समझौता
रविवार की शाम तक महिला और युवक के परिजन, साथ ही दोनों गांवों के कई लोग थाने पहुंच गए। वहां दोनों पक्षों की सहमति से आपसी समझौता लिखित रूप में किया गया। समझौते के बाद पुलिस ने युवक और विवाहिता को छोड़ दिया। गांव बलनापुर के पास मक्के के खेत में दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। ग्रामीणों ने युवक और विवाहिता को खेत से बाहर निकालकर अपने गांव ले आए।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस पूरी घटना का एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें युवक और विवाहिता की पिटाई करते हुए कुछ ग्रामीण साफ नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है और लोगों में आक्रोश भी दिखाई दे रहा है।
पुलिस का बयान
प्रभारी निरीक्षक जेपी शर्मा ने बताया कि इस मामले में महिला और युवक की पिटाई करने वाले ग्रामीणों की पहचान की जा रही है। वीडियो के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साभार डीएन।
![]() |
| फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

إرسال تعليق