हरदोई । जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां होटल में ढाई घंटे तक बंधक बनाकर एक महिला से दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। महिला की हालत बिगड़ने पर आरोपित ठेकेदार उसे सेमरा चौराहे पर छोड़कर भाग निकला।
पीड़िता ने कोतवाली पहुंच ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की एक महिला ने शहर कोतवाली में दो दिन पहले तहरीर देते हुए शिकायत की थी। महिला ने बताया कि उसका पति राजमिस्त्री है। वह अरवल थाना क्षेत्र के दहेलिया गांव निवासी ठेकेदार मुन्ना के यहां काम करता है। मुन्ना वर्तमान में जरौली शेरपुर में रहता है। 12 जून को घर में बच्चों से हुए विवाद की जानकारी देने महिला मुन्ना के घर पहुंची। मुन्ना ने उसे हरदोई ले जाकर कार्यवाही कराने का झांसा दिया। उसी की बाइक पर बैठकर वह हरदोई आई। दोपहर करीब 12 बजे सदर तहसील के पास स्थित एक होटल में उसे ले गया।
होटल में ढाई घंटे तक जबरन बंधक बनाए रखा। इस बीच उसके साथ दुष्कर्म किया। हालत बिगड़ने पर बाइक पर बैठाकर सेमरा चौराहे के पास उसे छोड़कर फरार हो गया। महिला ने घटना की जानकारी अपने पति को दी। इसके बाद शहर कोतवाली में फरियाद की। इस संबंध में सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपित ठेकेदार की तलाश की जा रही है।
कैब में युवती के संग ड्राइवर ने की छेड़छाड़
उधर, लखनऊ में एक बार फिर अकेले सफर कर रही युवती के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई। पीड़िता ने आशियाना से आलमबाग जाने के लिए कैब बुक की थी। जो ड्राइवर कैब लेकर आया। वह शराब के नशे में था। युवती को कार में अकेले देख ड्राइवर ने छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर कार को गलत रास्ते पर ले जाने लगा। किसी तरह पीड़िता ने शोर मचाया। पकड़े जाने के डर से ड्राइवर ने युवती को बीच सड़क पर उतार दिया। साभार एचटी।
![]() |
| सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

إرسال تعليق