गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसने पूरे इलाके को चौंका दिया है। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की शादी खुद उसके प्रेमी से करवा दी, वो भी गांववालों की मौजूदगी में।
वजह? पत्नी का अफेयर और पति की जान को खतरा!
बताया जा रहा है कि महिला के दो मासूम बच्चे हैं। एक दिन उसके पति को पता चला कि पत्नी किसी और से प्यार करती है। वहीं पति का यह भी आरोप है कि उसकि पत्नी ने पूर्व में उसे ज़हर देकर मारने की कोशिश भी की।
हरिश्चंद्र नाम के इस शख्स ने जब पत्नी को प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ा तो कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं किया। उसने वही किया जो अब कई डरे हुए पतियों का नया ट्रेंड बनता जा रहा है। उसने पत्नी को उसके प्रेमी के हवाले कर दिया और खुद पीछे हट गया।
गोंडा जिले के खोड़ारे थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव की यह घटना अब चर्चा का केंद्र बनी हुई है। दरअसल, गांव के रहने वाले हरिश्चंद्र और करिश्मा की शादी 15 साल पहले हुई थी और उनके दो बच्चे हैं। जिनमें एक बेटा और एक बेटी।
बताया जा रहा है कि पति हरिश्चंद्र पहले सूरत में मजदूरी करता था लेकिन बीमार होने पर घर लौट आया था। बताया जा रहा है कि इसी दौरान उसकी पत्नी करिश्मा का प्रेम प्रसंग शिवराज चौहान से शुरू हो गया।
इस तरह प्रेमी संग पकड़ी गई पत्नी
गुरुवार को हरिश्चंद्र जब दवा लेने बाजार गया था। इसी दौरान किसी ने उसे सूचना दी कि उसकी पत्नी किसी पुरुष के साथ देखी गई है। उसके बाद हरिश्चंद्र उसे प्रेमी के साथ पकड़ने के लिए योजना बनाई।
फिर वह कुछ गांव वालों को अपने साथ लिया और अपने घर पहुंच गया। उसके बाद उसने देखा कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ मौजूद थी। उसके बाद दोनों को देखकर लोग हैरान हो गए।
इसके बाद पति ने गांववालों को बुलाया और पत्नी, प्रेमी को लेकर गांव के पास एक मंदिर पहुंचा। इस दौरान वह हैंडपंप चलाकर पानी से पत्नी की मांग का सिंदूर धोया और फिर पंडित बुलाकर मंदिर में प्रेमी से उसकी शादी करवा दी।
पत्नी ने कहा जबरन करवाई शादी
पति का कहना है कि उसने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि वह जानता था कि पत्नी उससे पीछा छुड़ाना चाहती है और उसे जान से मार सकती है। उसने कहा कि अब मैं आज़ाद हूं और अब ये प्रेमी के साथ रहे। इसी में हम दोनों की खुशी है।
वहीं इस बारे में उसकी पत्नी करिश्मा का कहना है कि यह शादी जबरन करवाई गई। वहीं दूसरी तरफ प्रेमी शिवराज से लोगों ने पूछता तो उसने कहा कि वह इस विवाह से खुश है। शादी के बाद करिश्मा अपनी बेटी को साथ ले गई, जबकि बेटा पिता के पास रह गया।
खोड़ारे थाना अध्यक्ष प्रबोध कुमार ने बताया कि इस मामले में पुलिस को कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। कोई शिकायत मिलती है तो जांच की जाएगी। वहीं इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे पति अपनी पत्नी की मांग से सिंदूर धोता है और फिर प्रेमी से शादी करवाता है। फिलहालए अब यह मामला लोगों के बीच चर्चा में है और लोग तरह-तरह की बात कर रहे हैं। साभार वन इंडिया।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/hindipatrakar/status/1936256346099167330?s=19
![]() |
| फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

إرسال تعليق