सोनम रघुवंशी से भी एक कदम आगे निकाली गुलफशा,शादी से एक दिन पहले प्रेमी के साथ मिलकर होने वाले दूल्हे की कर दी हत्या

सोनम रघुवंशी से भी एक कदम आगे निकाली गुलफशा,शादी से एक दिन पहले प्रेमी के साथ मिलकर होने वाले दूल्हे की कर दी हत्या

रामपुर। इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड ने देशभर में चर्चा का विषय बना रहा था। हनीमून पर गए राजा रघुवंशी की हत्या पत्नी सोनम ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी। इस बीच, सोनम से एक कदम आगे उत्तर प्रदेश के रामपुर की रहने वाली गुलफशा निकली।

यहां शादी से ठीक एक दिन पहले उसने प्रेमी के साथ मिलकर दूल्हे की हत्या कर दी। सोमवार को पुलिस ने दूल्हे का शव बरामद कर लिया है। साथ ही दुल्हन गुलफशा और उसके प्रेमी समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या और अपहरण का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रेमी और उसके एक दोस्त को गिरफ्तार किया, जबकि दुल्हन और एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है।

रामपुर जिले के गंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला टोला स्थित फकीरों वाला फाटक के रहने वाले निहाल (35) शादी और पार्टी में खाना बनाते थे। चार माह पहले निहाल की शादी भोट थाना क्षेत्र के धनुपुरा गांव के रहने वाली गुलफशा से तय हुई थी। 15 जून को बारात आनी थी। घर पर शादी की तैयारी चल रही थी। इसी बीच 14 जून को निहाल के पास एक फोन आया और युवक ने खुद को उसका चचेरा साला बताया। उसने नए कपड़े के नाप लेने के लिए बुलाया।

निहाल घर से निकला और बाइक से आए दो युवकों के साथ चला गया। जब देर शाम तक निहाल नहीं आया तो तलाश शुरू हुई। काफी खोजबीन के बाद जब कुछ पता न चला तो परिजनों ने गंज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। साथ ही मंगेतर गुलफशा और उसके प्रेमी का इस घटना में हाथ होने की आशंका जताई।

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर दो युवकों की पहचान हो गई। पुलिस ने प्रेमी सद्दाम और फरमान को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ की तो निहाल की हत्या करने की बात कबूल कर ली। सोमवार सुबह दोनों आरोपियों की निशानदेही पर अजीमनगर थाना क्षेत्र के रतनपुरा जंगल से निहाल का शव बरामद हुआ है। निहाल के भाई नायाब शाह की तहरीर पर मंगेतर गुलफशा, प्रेमी सद्दाम, फरमान और अनीस के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने प्रेमी सद्दाम और फरमान को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, मंगेतर गुलफशा और अनीस फरार हैं।

एएसपी अतुल श्रीवास्तव का कहना है कि निहाल के परिजनों की तहरीर पर सद्दाम पुत्र साद हुसैन, फरमान पुत्र महबूब, अनीस पुत्र अखलाक हसन और युवती यानी होने वाली दुल्हन गुलफशा पुत्री आशिक अली निवासी धनुपुरा रामपुर के खिलाफ अपहरण कर हत्या करने की एफआईआर लिखी गई। पुलिस ने फरमान पुत्र महबूब को गिरफ्तार कर लिया। उसने बताया कि निहाल का अपहरण कर गला घोट कर हत्या की गई और शव को जंगल में एक मक्के के खेत में छिपा दिया था। उसका मोबाइल तोड़ दिया था।

रामपुर के एसपी विद्यासागर मिश्र का कहना है कि युवती (दुल्हन) से पूछताछ की जा रही है। सद्दाम फरार है, उसकी भी तलाश की जा रही है। जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि दुल्हन गुलफशा का उसके पड़ोसी सद्दाम से एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सद्दाम (32) गुलफ्शां की शादी तय होने के बाद से नाराज था। वो गुलफ्शां के घर पर जाकर विवाद कर चुका था। साभार एनबी।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

أحدث أقدم