Viral Video: सोच कर देखिए अगर आप गहरी नींद में छत पर सो रहे हों और अचानक दो शेर आपके करीब आ जाएं तो क्या हाल होगा. कुछ सेकंड के लिए आपकी धड़कने रुक जाएंगी और आस पास क्या हो रहा है, न तो कुछ सुनाई देगा और न ही कुछ दिखाई. कुछ ऐसा ही घटना गुजरात के अमरेली जिले में सामने आया है.
बताया जा रहा है कि एक अधूरी बनी बिल्डिंग की छत पर सो रहे मजदूरों के पास दो शेर आ गए. यह पूरी घटना किसी सीसीटीवी या मोबाइल कैमरे में कैद हो गई, और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आइए देखते हैं वीडियो
सोते हुए मजदूर के पास आ धमका शेर
वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि कुछ मजदूर एक छत पर चैन से सो रहे हैं. वहीं, एक मजदूर बैठा हुआ नजर आता है, लेकिन कुछ ही देर में वह भी सो जाता है. इसी दौरान एक शेर नीचे से बिल्डिंग के छत पर जाता दिखाई देता है और दूसरा शेर वहां लगे बांस के सहारे बिल्डिंग की छत पर चढ़ जाता है. कुछ देर में ही उनमें से एक शेर छत के चक्कर लगता है और कुछ देर बाद वहां सोए हुए एक मजदूर के पास पहुंचता है और उसे सूंघता है.
चौकाने वाली बात यह रही कि शेर ने मजदूर पर किसी भी तरह का हमला नहीं किया लेकिन वीडियो में दीखता है कि उसी समय शेर उस सोए हुए मजदूर पर अपना एक पैर रखने जा रहा होता है. कुछ की देर में उस मजदूर की आंखें खुलती है और उस शेर पर नजर पड़ती है. शेर को देख मजदूर डर जाता है और वहां से भागता हुआ नजर आता है.
वीडियो देख सन्न हुए लोग
इस वीडियो में सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि शेरों ने इंसानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. फिल्मी सीन जैसा नजर आने वाला यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर्स इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कोई इसे इंसान और जानवर के बीच अद्भुत तालमेल बता रहा है, तो कुछ लोग इसे AI से बना हुआ वीडियो मान रहे हैं. हालांकि, बताया जा रहा है कि यह घटना गुजरात के अमरेली जिले के धारी क्षेत्र की है, जो गिर जंगल के पास है. साभार पीके।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/AnandVirSingh12/status/1939296309388677563?s=19
![]() |
| फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

إرسال تعليق