जौनपुर। कोतवाली थाना पुलिस ने महिला को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सलमान पुत्र रईश निवासी मीरमस्त, थाना कोतवाली को मुखबिर की सूचना पर रिवर व्यू होटल के पास गोमती पुल से पकड़ा गया।
यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में की गई। टीम में उपनिरीक्षक रामप्रकाश यादव (चौकी प्रभारी राजकालेज), हेड कांस्टेबल कन्हैया कुमार, कांस्टेबल विजय प्रकाश एवं राहुल कुमार शामिल रहे।
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 238/25, धारा 137(2)/87 बीएनएस, थाना कोतवाली जौनपुर में दर्ज है। पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया। साभार एसएच।
![]() |
| पकड़ा गया आरोपी |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

إرسال تعليق