जौनपुर। जलालपुर थाने की पुलिस और एसओजी/स्वाॅट टीम के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस पर दूसरी बार गोली चलाने के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पैर में गोली लगी है। उसके कब्जे से देशी तमंचा, खोखा व कारतूस बरामद हुए हैं।
पुलिस के मुताबिक पांच सितंबर की रात में हुई मुठभेड़ के दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग की थी और भाग निकला था।
जलालपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे ने बताया कि वे हमराही के साथ त्रिलोचन बाजार में बने पुलिस बूथ पर मौजूद थे। उसी दौरान एसओजी टीम प्रभारी प्रवीण यादव भी हमराही के आ गए। एसओजी प्रभारी ने बताया कि उनकी एक टीम उप निरीक्षक तरुण श्रीवास्तव के नेतृत्व आरोपी की तलाश में घोसाव धरांव की तरफ गई है। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि अखिलेश यादव उर्फ नेता जो वांछित चल रहा है वह ककोरी, खालिसपुर की तरफ से नहर रोड पकड़ कर पैदल आ रहा है। हाईवे से कोई साधन पकड़कर वह वाराणसी की तरफ जाने वाला है। मुखबिर की सूचना को दूरभाष पर तरुण श्रीवास्तव के नेतृत्व वाली एसओजी टीम को बताया गया और त्रिलोचन महादेव की तरफ से घेरेबंदी के लिए बुलाया गया। प्रभारी निरीक्षक के अनुसार पुलिस टीम को ककोरी नहर पुलिया हाईवे पर एक व्यक्ति ककोरी खालिसपुर की तरफ से नहर की पटरी पर पैदल आते हुए दिखाई दिया। उसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया गया तो वह मुड़कर पीछे की तरफ भागने लगा। उधर ककोरी की तरफ से एसओजी की दूसरी टीम नहर पटरी पकड़कर आ रही थी। भाग रहे व्यक्ति ने पुलिस से खुद को घिरा देख नहर पटरी पर ही एक जगह झाड़ी में छिपकर पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की। इस दौरान गोली बदमाश के पैर में लग गई। मुठभेड़ में घायल बदमाश की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देशी तमंचा और खोखा व कारतूस बरामद हुआ। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक आरोपी की पहचान केराकत कोतवाली क्षेत्र के कुसरना महरादेवा निवासी अखिलेश यादव उर्फ नेता के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि पांच सितंबर को वह अपने साथी सूरज यादव उर्फ गोलू के साथ डिंगूरपुर क्राॅसिंग की तरफ से त्रिलोचन बाजार की तरफ जा रहा था। साभार ए यू।
![]() |
| पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया आरोपी |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

إرسال تعليق