चलती स्कूटर पर प्रेमी युगल ने की अश्लीलिता की हदे पार,एडिशनल एसपी ने कहा होगी सख्त कार्रवाई, देखें वीडियो

चलती स्कूटर पर प्रेमी युगल ने की अश्लीलिता की हदे पार,एडिशनल एसपी ने कहा होगी सख्त कार्रवाई, देखें वीडियो

कांकेर। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे युवा स्टंट्स और खुलेआम ट्रैफिक नियम तोड़ने के मामले सड़क सुरक्षा के लिए चिंता का विषय बन रहे हैं। ताजा मामला कांकेर जिले से सामने आया है। जहां कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात एक कपल की वीडियो वायरल हुई।

वीडियो में युवती अपने बॉयफ्रेंड की गोद में बैठकर चलती स्कूटी पर घूमती दिख रही है। दोनों हेलमेट नहीं पहने और स्कूटी बिना नंबर प्लेट वाली थी। इस बीच कई जगहों पर दोनों किस करते भी नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया।

एडिशनल एसपी दिनेश सिन्हा ने बताया कि कोतवाली थाना पुलिस को जांच और कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। सड़क पर ऐसे स्टंट और सार्वजनिक जगहों पर रोमांस का वीडियो समाज के लिए गलत संदेश देता है। सख्त कार्रवाई की जाएगी। साभार पीके।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/CG_wasi/status/1975911440398860678?s=19

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

أحدث أقدم