Viral Video: ये मामला किसी फिल्मी कहानी की तरह ही है. इसमें पति के साथ असल जिंदगी में जो कुछ होता है वो किसी फिल्मी कहानी की तरह लगता है. पति जो अपनी पत्नी को बेहद प्यार करता है.
पैसे कमाने के लिए उससे दूर है. लंबे समय बाद उसे सरप्राइज देने के लिए अचानक घर पहुंचता है. मगर जैसे ही घर का दरवाजा खोलकर बेडरूम में पहुंचा उसकी आंखें फटी रह गईं. उसे अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हुआ. जिसे पत्नी को वो जान से ज्यादा चाहता था वो किसी और की बाहों में हैं. हैरान करने वाले मामले से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
वायरल हो रहा कुछ सेकंड का वीडियो देखकर मालूम होता है कि पति काम के सिलसिले में घर से बाहर था. पत्नी को सरप्राइज देने के लिए वो अचानक घर पहुंचता है और ताकि पत्नी की खुशी देख सके. अब पति पूरी तैयारी के साथ घर पहुंचता है. बहुत धीरे से दरवाजा खोलता है और बेडरूम की तरफ जाता है. मगर जैसे ही उसने अंदर देखा पत्नी अपनी प्रेमी के साथ रंगरलियां मना रही है. पत्नी को किसी गैर मर्द की बांहों में देख पति के होश उड़ गए. उसे अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ कि उसकी पत्नी बेवफा है.
पति चौंकते हुए कहता है कि ये सब क्या हो रहा है? पति की आवाज से लगता है मानो वो टूट चुका है. वो बिना गुस्सा हुए पत्नी से कहता है कि सबकुछ खत्म हो चुका है. इसके बाद पति घर से निकल गया. मालूम हो वीडियो इंस्टाग्राम पर fmlcaps नाम के हैंड से भी शेयर किया गया है.
देखें वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/DQxQJL_jkJY/?igsh=aTZ3M2Q5NG03a3Nk
![]() |
| फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

إرسال تعليق