भदोही। जिले में प्रेमिका से मिलने गए पुलिसवाले के साथ अनोखी घटना घटी. पुलिसवाले को युवती के परिजनों ने पकड़ लिया और उसे जमकर कूट दिया. इसमें पुलिसकर्मी ही नहीं, बल्कि उसके साथ आए शख्स को भी खूब मारा पीटा गया.
इस घटना में दोनों लोग घायल हो गए. जब इस बात की भनक एसपी साहब को हुई तो पहले तो उन्होंने पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया. वहीं, पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने वालों पर कड़ा एक्शन लेने की तैयारी हो रही है. इन लोगों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी.
भदोही के एसपी ने बताया कि धीरज यादव नाम का हेड कांस्टेबल बीते दिनों कोइरौना क्षेत्र में डायल 112 में नियुक्त था. इस दौरान उसका संबंध एक युवती से हुआ. अभी हेड कांस्टेबल दुर्गागंज क्षेत्र में डायल 112 में नियुक्त है और 3 दिन के अवकाश पर था.
इसी दौरान वह युवती से मिलने चला गया, जहां युवती के परिजनों ने हेड कांस्टेबल को देख उसे पकड़ लिया. फिर क्या था. उसके साथ जमकर मारपीट की गई. एसपी ने बताया कि यह भी जानकारी लगी है कि जिस समय यह हेड कांस्टेबल युवती से मिलने गया था तो वह शराब के नशे में था.
एसपी ने तत्काल प्रभाव से मुख्य आरक्षी धीरज यादव को निलंबित कर दिया है. वहीं मुख्य आरक्षी के साथ मारपीट करने वालों पर भी अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. साभार न्यूज 18.
देखें वीडियो 👇
https://x.com/WeUttarPradesh/status/1988855660323414103?s=19
![]() |
| फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

إرسال تعليق