जौनपुर। महराजगंज थाना क्षेत्र के लमहन स्थित धनदेई पेट्रोल पंप पर 14 मई को हुई लूट के पांचों आरोपितों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है।
पुलिस ने अब इनके शरणदाताओं पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
पेट्रोल पंप लूट कांड में शामिल प्रतापगढ़ जनपद के आसपुर देवसरा थानांतर्गत तुरकौली निवासी विश्वजीत उर्फ जीतू एवं चंदन जायसवाल, सुल्तानपुर जनपद के चांदा थानांतर्गत सोनांवा निवासी बलजीत यादव, श्याम सिंह यादव एवं अनिल पाल के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है।
एसओ महराजगंज संतोष कुमार राय ने बताया कि गिरोह बंद समाज विरोधी क्रिया-कलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत भी कार्रवाई कर दी गई है। अनिल पाल के शरणदाता उनके मामा के विरुद्ध भी पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। आरोपित श्याम सिंह यादव फरार चल रहा है। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

إرسال تعليق