जौनपुर । बक्शा थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक के साथ लापता किशोरी की छानबीन में जुटी पुलिस उसके मोबाइल का सीडीआर खंगाल रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि घर से निकलने से पहले किशोरी के मोबाइल से ही पहले युवक के मोबाइल पर कॉल की गई थी। इस मामले में पुलिस ने किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का केस दर्ज किया है। युवक और किशोरी के अलग-अलग संप्रदायों के होने के चलते भाजपा और हिंदू संगठन के कुछ कार्यकर्ता थाने पहुंचे थे और केस दर्ज करने की मांग की।
थाने में 20 जून को दी गई किशोरी के पिता की तहरीर के मुताबिक उनकी 15 वर्षीय बेटी को गांव का ही एक युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया। वह पूछताछ के लिए उसके घर गया तो आरोपी के पिता ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। वहीं, इस मुद्दे को लेकर भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा और हिंदू संगठन के कुछ स्थानीय कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर इसे लव जेहाद का मामला होने की आशंका जताते हुए किशोरी का जल्द पता लगाने की मांग की है।
कोट
किशोरी के बयान पर ही कुछ कह सकते हैं। वैसे किशोरी के मोबाइल फोन के सीडीआर की जांच से पता चला है कि पहले उसी के मोबाइल से ही युवक के मोबाइल की गई है। पुलिस छानबीन में जुटी है। साभार अमर उजाला
- त्रिभुवन सिंह एएसपी ग्रामीण।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

إرسال تعليق