जौनपुर । केराकत विधायक दिनेश चौधरी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कों गोद लेने क़े लिए जिलाधिकारी सहित मुख्य चिकित्साधिकारी कों पत्र लिखा। श्री चौधरी ने कहा कि प्रदेश क़े यशश्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज क़े आदेशानुसार मैने अपने विधानसभा क्षेत्र केराकत क़े सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कों गोद लेने क़े लिए जिलाधिकारी सहित मुख्य चिकित्साधिकारी कों पत्र लिखा।
मेरे प्राथमिकता में अस्पताल कों 50 बेड का कोविड एल-वन प्लस अस्पताल बनाना है जिसमे मुख्यतः निम्नलिखित सुविधाए रहेंगी
1- अस्पताल क़े 12 बेड बच्चों क़े लिए आरक्षित
2- दो बेड का बच्चों क़े लिए आईसीयू कक्ष
3- आक्सीजन कंसंट्रेटर 10
4- 15 बेडों पर आक्सीजन प्लांट (अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन) से सप्लाई की जाएगी
5- बी टाइप क़े 5 आक्सीजन सिलेंडर
6- बच्चों क़े लिए 2 बाईपैप मशीन
7- बीस बेड का कोरोना संक्रमण वार्ड
जैसे इत्यादि मूलभूत समस्याओ से लैस होगा यह चिकित्सालय। इसके बाद साफ-सफाई,रंगाई,पुताई का कार्य जोरो पर प्रारंभ किया जाएगा।
हम अपनी तैयारियों से पूर्ण रूप से तैयार है कोरोना क़े तीसरी लहर पर विजय पाने क़े लिए। अब इसमे आप सबकी सहभागिता अतिआवश्यक है।
साथियों अभी कोरोना गया नही है बस केस कम हुए है,इसलिए मास्क लगाइऐ,दो गज की दूरी का पालन करिए और भीड़भाड़ वाले जगहों पर से जाने से बचे,अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगवाए ।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

إرسال تعليق