नगर पालिका परिषद की बैठक सम्पन्न,हंगामे के बीच 168 करोड़ रुपये का बजट हुआ पास

नगर पालिका परिषद की बैठक सम्पन्न,हंगामे के बीच 168 करोड़ रुपये का बजट हुआ पास

जौनपुर । नगर पालिका परिषद की बैठक गुरुवार को काशीराम सामुदायिक भवन में हुई, इस दौरान हंगामे के बीच करीब 168 करोड़ 64 लाख ₹20000 के विकास कार्यों के लिए बजट पास हुआ, सभासदों ने विज्ञापन की कमाई अनुमानित आय से बहुत कम होने पर गड़बड़ी का आरोप लगाया जिस पर जवाब मांगा गया है लेकिन कोई उचित जवाब नगर पालिका चेयरमैन द्वारा नहीं किया गया।

नगर पालिका चेयरमैन माया टंडन के अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक 16 जून को करीब 2:00 बजे शुरू हुआ इसमें पिछली बजट बैठक में पास किए गए कार्य वृत्ति की प्रति न मिलने से सभासदो ने इसे निरस्त कर दिया, ई नगर पालिका द्वारा ठेलों में पुराने पहिए लगाने को लेकर ठेला मरम्मत के नाम पर भ्रष्टाचार का आरोप सभासदों ने लगाया, सफाई कर्मियों के वृद्धि के मामले में सभासदों ने कहा की पूर्व में आउटसोर्सिंग पर रखे गए कर्मियों का पहले विवरण दिया जाए कि उनका कहां उपयोग लिया जा रहा है फिर नए पर सहमति की जाएगी हालांकि 30 गाड़ियों कुछ अन्य कर्मचारियों के लिए चालक रखने की अनुमति दी गई हंगामे को देखते हुए बैठक में एसडीएम सदर नीतीश कुमार मौजूद रहे।

बैठक में सभासद नंदलाल यादव दीपक जायसवाल लाल बहादुर यादव नेपाली मनीष श्रीवास्तव डॉक्टर हसीन बबलू, साजिद अलीम,रेनू पाठक,नामित ,सतीश सिंह सहित कुछ अन्य सभासद भी मौजूद रहे, संचालक बोर्ड के सचिव अधिशासी अभियंता संतोष कुमार मिश्र ने किया।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

أحدث أقدم