जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के तरहटी गांव में बुधवार की सुबह आठ वर्षीया जिस बालिका का शव संदिग्ध परिस्थितियों में महुआ के पेड़ के नीचे मिला था, उसकी दुष्कर्म के बाद गला घोंटकर हत्या की गई थी। यह खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से गुरुवार को हुआ। इसके बाद पहले से दर्ज हत्या के मुकदमे में दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट की धाराएं भी बढ़ा दी गई हैं। पुलिस नामजद आरोपित की तलाश सरगर्मी से कर रही है।
सीमावर्ती जिले प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र के बलदू का पूरा निवासी कुछ खानाबदोश बंजारे करीब आठ वर्षों से तरहटी गांव के पंचायत भवन के पास डेरा जमाए हैं, जो भीख मांगकर आजीविका चलाते हैं। इन्हीं में से एक परिवार रोजाना की तरह मंगलवार की रात भोजन करने के बाद डेरे में सो गया। बुधवार की सुबह जागने पर स्वजन संग सोई आठ वर्षीय बड़ी बेटी बिस्तर पर नहीं मिली। स्वजन ने सोचा कि कहीं आसपास गई होगी। इसी दौरान डेरे से करीब दो सौ मीटर दूर वरुणा नदी किनारे महुआ के पेड़ के नीचे बालिका का निर्वस्त्र शव पड़े होने का पता चला। परिजन मौके पर पहुंचे तो शव देखते ही रोने-बिलखने लगे। मृत बालिका उसकी बेटी थी। उसके गले पर दबाव के निशान थे। शव के पास ही कोल्डड्रिक की दो खाली बोतलें पड़ी थीं। ग्रामीण दुराचार के बाद हत्या की आशंका जताने लगे। घटनास्थल की परिस्थितियां भी यही संकेत दे रही थीं।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

إرسال تعليق