लायन्स क्लब सूरज नेे गरीब परिवार की बेटी के शादी में किया सहयोग

लायन्स क्लब सूरज नेे गरीब परिवार की बेटी के शादी में किया सहयोग

जौनपुर। लायन्स क्लब सूरज की नेक पहल, क्लब के सदस्यों ने गरीब परिवार की बेटी की शादी में सहयोग किया है। संस्था के सदस्यों ने 2 सेट साड़ियां, एक सेट पैंट शर्ट का कपड़ा, एक दीवाल घड़ी, एक आयरन प्रेस, 2 स्टील थाली, 2 ग्लास, 2 कटोरियां, म चांदी की बिछिया, 61सौ   रुपए का सहयोग किया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अशीष त्रिपाठी, उनकी पत्नी रेनू त्रिपाठी, जोन चेयर पर्सन लायन राजेंद्र खत्री  , पूर्व अध्यक्ष संतोष साहू बच्चा ,अध्यक्ष नसीम अख्तर , पूर्व सचिव सुसिल कुमार स्वामी ,  आनद स्वरूप साहू   लायन विशाल यादव , लायन समीर दूबे , अरविन्द जायसवाल आदि  उपस्थित रहे। 


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

أحدث أقدم