जौनपुर । पूर्वांचल के 8 जिले (वाराणसी, आजमगढ़ और मिर्जापुर मंडल) के इन आठ में से पांच जिलों मिर्जापुर, चंदौली, आजमगढ़, गाजीपुर और बलिया में भाजपा की सीधी टक्कर समाजवादी पार्टी से है। वहीं जौनपुर और सोनभद्र में एनडीए की सहयोगी दल अपना दल (एस) के उम्मीदवारों का मुकाबला सपा से है।
भदोही में अध्यक्ष पद की कुर्सी के लिए भाजपा विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी के भाई एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनिरुद्ध त्रिपाठी और अमित सिंह प्रिंस के बीच सीधा मुकाबला है। वहीं भाजपा ने अमित सिंह को प्रत्याशी घोषित किया था लेकिन बाद में अपना समर्थन वापस ले लिया। वाराणसी और मऊ में भाजपा प्रत्याशी का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है।
दिन में 11 से तीन बजे तक मतदान के बाद मतों की गणना होगी। शाम चार बजे तक परिणाम आने की उम्मीद है। जिले के प्रथम नागरिक की कुर्सी पर बैठने के लिए प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। आखिरी समय तक बात बनाने के लिए हर हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। सभी जिलों के मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
इन जिलों में कड़ा मुकाबला जौनपुर में जिले की प्रथम नागरिक कोई महिला बनेगी। इसमें अपना दल एस की रीता पटेल, सपा की निशी यादव और तीन निर्दल प्रत्याशियों श्रीकला धनंजय सिंह, नीलम सिंह और डॉ सुनीता वर्मा सिंह हैं।सोनभद्र में सपा के जयप्रकाश उर्फ चेखुर पांडेय और अपना दल (एस)की उम्मीदवार राधिका पटेल के बीच सीधा मुकाबला होगा। यहां अपना-दल एस को भाजपा समर्थन दे रही है।
आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी के विजय यादव की टक्कर भाजपा के संजय निषाद से है। बलिया में भाजपा प्रत्याशी सुप्रिया चौधरी और सपा के उम्मीदवार आनंद चौधरी के बीच मुकाबला है। गाजीपुर में भाजपा की सपना सिंह की टक्कर सपा की कुसुमलता यादव से है। चंदौली में भाजपा से दीनानाथ शर्मा और सपा के तेजनारायन यादव मैदान में हैं। मिर्जापुर में भाजपा प्रत्याशी राजू कन्नौजिया और सपा की उम्मीदवार आशा देवी के बीच सीधी टक्कर होगी।
अब देखना दिलचस्प होगा कि किसका होगा ताज और कौन जायेगा हार, 4 बजे तक नतीजे सामने आ जायेगा।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

إرسال تعليق