गाजीपुर। पुलिस लाइन गाजीपुर में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह द्वारा विभिन्न थानों से आये हुए आरक्षियों की समस्याओं को सुना गया तथा उनके निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया।इसके बाद पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा विभिन्न थानों में तैनात महिला आरक्षियों को आवंटित बीट के बारे में उनसे जानकारी ली गई तथा अपने-अपने बीटों में महिला आरक्षियों द्वारा की गई कार्यवाही के बारे में जानकारी ली गई।इसके उपरांत महोदय द्वारा अपराध गोष्ठी की गई।गोष्ठी के दौरान महोदय द्वारा सख्त निर्देश दिया गया कि आगामी त्योहारों पर कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को कदापि न बक्शा जाय।थाने पर आए प्रत्येक फरियादी के साथ अच्छा व्यवहार करें।गरीब,असहाय, आसक्त,व महिलाओं के समस्याओं को प्राथमिकता दें वह उनकी समस्याओं के निराकरण में वरीयता दें।महिलाओं के सम्बन्ध में स्थापित महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त महिलाओं के प्रार्थना पत्रों को गम्भीरता से लेकर निस्तारण कराया जाय।समस्याओं से सम्बन्धित प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर प्रभावी ढंग से कार्यवाही कर जल्द से जल्द निस्तारण करें। महोदय द्वारा सभी थाना प्रभारियों को लंबित विवेचनाओं की कार्यवाही पूर्ण करने हेतु आदेशित किया गया तथा यह भी निर्देश दिया गया कि किसी भी थाना क्षेत्र में कोई भी अपराध घटित ना होने पाए अपराधियों के विरुद्ध सख्त एवं कड़ी कार्रवाई की जाए।अपराध गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, समस्त क्षेत्राधिकारी तथा समस्त थाना प्रभारी मौजूद रहें।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

إرسال تعليق