JAUNPUR: पत्नी का चल रहा था अफेयर, पति ने प्रेमी की बुलाकर तहसील कोर्ट में दोनों की करवा दी शादी

JAUNPUR: पत्नी का चल रहा था अफेयर, पति ने प्रेमी की बुलाकर तहसील कोर्ट में दोनों की करवा दी शादी

जौनपुर। सोनम हो या मुस्कान, इन्होंने प्रेमी की खातिर अपने पति की जान ले ली. ऐसी घटनाओं के होने के बाद से लोगों के मन में भय के साथ ही सतर्कता की भावना आ गई है. यूपी के जौनपुर में जब एक पति को जानकारी मिली कि पत्नी का प्रेमी है तो उसने उसे बुलाकर तहसील कोर्ट में उसका विवाह करा दिया.

इसके बाद महिला अपने प्रेमी के घर चली गई. तहसील कोर्ट के बाहर नवविवाहित जोड़ा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा. महिला एक बच्चे की मां बताई जा रही है।. पीड़ित पति ने लिखा पढ़ी के साथ समझौता व विवाह विच्छेद कर लिया.

शाहगंज कोतवाली क्षेत्र में ताखा पश्चिम शिवपुर गांव निवासी ज्ञानचंद्र गौतम की शादी क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव निवासी रवीना गौतम से जून 2021 को हुई थी. शादी के बाद बाद सब कुछ ठीक रहा. लेकिन दो वर्षों बाद रवीना की सम्पर्क उसके गांव निवासी प्रदीप कुमार के साथ हो गई. फिर फोन काल के जरिए दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और दोनों की नजदीकियां बढ़ती गयी और फिर प्यार परवान चढ़वान‌ चढ़ गया।‌. रवीना को अपने प्रेमी से मोबाइल से बातचीत करते समय परिवारवालों ने पकड़ लिया. फिर उसे समझाया बुझाया गया. लेकिन फिर भी प्रदीप के प्यार में पागल वो अपने प्रेमी से मिलने जुलने लगी.

पति व उसके ससुराल वालों ने पाबंदी लगाया तो पति को जान से मारने की व आत्महत्या करने की धमकी देने लगी. पीड़ित पति ने अपने पत्नी और उसके प्रेमी का कुछ अश्लील फोटो जब देखा तो बात ज्यादा बढ़ गई. पत्नी अपने प्रेमी प्रदीप के साथ रहने के लिए अड़ गई. पति ने बड़ा क़दम उठाते हुए पत्नी के प्रेमी को बुलाकर शाहगंज तहसील कोर्ट में दोनों के परिजनों के सामने उसका विवाह करा दिया. इसके बाद महिला अपने प्रेमी के घर चली गई. महिला का एक तीन साल का बच्चा है, जिससे पति ने लिखा पढ़ी के साथ उसका पालन-पोषण करने के लिए अपने पास रख लिया. 26 साल पहले रिलीज हुई फिल्म 'हम दिल, दे चुके सनम' की कहानी की तरह जौनपुर में एक पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी और अब इसकी चर्चा जोरों पर है. साभार न्यूज 18.

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

أحدث أقدم