नई दिल्ली, जेएनएनl बिग बॉस 14 के आगामी एपिसोड में राहुल वैद्य और एजाज खान के बीच जोरदार लड़ाई होते देखी जाएगीl दोनों एक दूसरे को मारने की धमकी दे रहे हैं, तब मनु पंजाबी बीच-बचाव करते हैंl दरअसल राहुल वैद्य और एजाज खान में जोरदार बहस चल रही हैl इसके चलते दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आ जाती हैl घरवाले बीच-बचाव करते हैं ताकि वह एक दूसरे से भिड़ न जाएंl
एक टिप्पणी भेजें