जौनपुर। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद के 2669 आवासहीन लोगों के खातों में कल दिनांक 29/12/2020 को मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास की पहली किस्त ट्रांसफर की। पूरे प्रदेश में 21562 मुख्यमंत्री आवास में 2669 आवास जनपद जौनपुर में स्वीकृत किए गए हैं जो प्रदेश में सबसे अधिक हैं ।वर्ष 18-19 में 744 आवास बनाए गए थे 19-20 में 4530 और 20- 21 के लिए 2669 आवास स्वीकृत हुये है। अब कोई मुसहर परिवार ऐसा नहीं बचेगा जिसके पास अपना आवास ना हो। उपजिलाधिकारियों को भी कहा गया है कि इन सभी को अगर किसी के पास जमीन ना हो तो यह आवास बनाने के लिए जमीन का पट्टा दिया जाए ।साथ ही साथ जिन गांव में 10 से अधिक लोगों को आवास स्वीकृति किए गए हैं उनको एक ही जगह क्लस्टर के रूप में आवासीय कॉलोनी बनाई जाए।
![]() |
Third party Image |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें