असदुद्दीन ओवैसी, ओमप्रकाश राजभर से की मुलाकात, यूपी के राजनैतिक गलियारों में हलचल।

असदुद्दीन ओवैसी, ओमप्रकाश राजभर से की मुलाकात, यूपी के राजनैतिक गलियारों में हलचल।

लखनऊ। ए आई एम आई एम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार में मिली सफलता के बाद अब उत्तर प्रदेश पर नजरें टिका दी हैं। ओवैसी प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है।

इसी कड़ी में बुधवार को उन्होंने सुहेलदेव राष्ट्रीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से मुलाकात की। राजधानी लखनऊ में कानपुर रोड पर स्थित एक होटल में ओवैसी और राजभर के बीच मुलाकात हुई।
राजभर के साथ मुलाकात के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए। यूपी चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन के बारे में सवाल पर ओवैसी ने कहा, ‘अभी हम दोनों आपके सामने बैठे हुए हैं। हम राजभर जी की लीडरशिप में साथ खड़े हैं और काम करेंगे।
ओवैसी यूपी में छोटे दलों के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ सकते हैं। राजभर के साथ मुलाकात से पहले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव भी ओवैसी के साथ मिलकर लड़ने का संकेत दे चुके हैं।
शिवपाल कह चुके हैं कि जितनी भी धर्मनिरपेक्ष पार्टियां हैं, हम उन सभी पार्टियों से बात करेंगे। वर्तमान में ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के साथ बाबू सिंह कुशवाहा, कृष्‍णा पटेल, रामसागर बिंद, बाबू रामपाल, प्रेम चंद्र प्रजापति, अनिल चौहान, रामकरनन कश्‍यप की पार्टी जुटी हुई है। इस तरह के गठबंधन से सियासी गालियरो मे हलचल तेज हो गई है।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
फ्रीलांस जर्नलिस्ट
जौनपुर
+919935794283
+917391827131
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने