शराब पार्टी के दौरान गोली कांड में तीन आरोपी गिरफ्तार,भेजे गए जेल।

शराब पार्टी के दौरान गोली कांड में तीन आरोपी गिरफ्तार,भेजे गए जेल।

जौनपुर। स्थानीय कोतवाली थाना क्षेत्र के थानागद्दी बाजार में बुधवार को शराब पीने के दौरान हुई फायरिंग और एक युवक के घायल होने के मामले में कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को दो अभियुक्तों अशोक कुमार दूबे और अजय शुक्ला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पकड़े गए दोनों ही अभियुक्त थानागद्दी गांव के रहने वाले हैं । जिसमें से एक अभियुक्त अशोक कुमार दूबे ऊर्फ पिंटू के पास से 7.62 बोर का कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। जबकि अजय शुक्ला को घटना स्थल पर मौजूद रहने और शराब पार्टी में शामिल होने के कारण गिरफ्तार किया गया।
बुधवार की शाम को थानागद्दी बाजार में चार से पांच दोस्त बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान अशोक दूबे ऊर्फ पिंटू असलहा निकाल कर सुजीत प्रजापति की ओर फायर कर दिया। गोली सुजीत के गले को छीलती हुई दीवार से टकराकर पीठ में धंस गई।
परिजन घायल को निजी अस्पताल में लेकिन गए जहां ऑपरेशन से गोली निकाल दी गई है। उसकी हालत खतरे से बाहर है। घटना के बाद पुलिस सक्रिय हो गई थी। मामले में दो लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। हलांकि एक अन्य अभियुक्त अभिषेक पाण्डेय को अशोक दूबे ऊर्फ पिंटू को असलहा उपलब्ध कराने के चलते पकड़ कर जेल भेजा गया है । उसके पास से भी 315 बोर का कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। पकड़े गए सभी आरोपी कहीं न कही से इस घटना में संलिप्त पाए गए हैं।


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने