कंबोडिया के बदले रुख से मित्र ड्रैगन हुआ निराश: कहा- चीन का डंपिंग ग्राउंड नहीं बन सकते हम, जानें पूरा मामला

कंबोडिया के बदले रुख से मित्र ड्रैगन हुआ निराश: कहा- चीन का डंपिंग ग्राउंड नहीं बन सकते हम, जानें पूरा मामला

 




नोम पेन्‍ह, ऑनलाइन डेस्‍क। कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन ने चीन पर हमला करते हुए कहा है कोरोना वायरस टीका परीक्षण के मामले में हमारा देश बीजिंग का डंपिंग ग्राउंड नहीं हो सकता है। उन्‍होंने कहा कि कंबोडिया चीन का डस्‍टब‍िन नहीं है। हुन सेन ने कहा कि टीका परीक्षण के लिए कंबोडिया उचित जगह नहीं है। उन्‍होंने कहा कि कंबोडिया टीका परीक्षण के लिए चीन को कोई अवसर नहीं देगा। हुन सेन ने कहा कि वह केवल स्‍वास्‍थ्‍य संगठन द्वारा अनुमोदित टीकों पर भरोसा करेगा और स्‍वीकार करेगा। हुन सेन का बयान चीन के लिए एक बड़ा झटका है। खासकर तब जब चीन और कंबोडिया सामरिक दृष्टि से एक दूसरे के काफी नजदीक है। कंबोडिया का यह कदम दक्षिण पूर्व सागर में चीनी आक्रामकता के खिलाफ संकेत के रूप में देखा जा रहा है। ऐसे में यह सवाल उठना लाजमी है कि आखिर कंबोडिया के रुख में क्‍याें आया बदलाव। 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने