गाजीपुर। सैदपुर, सोशल मीडिया का भी आज अपना ही नशा है जिसका एक जीता जागता उदाहरण मिला है सैदपुर गाजीपुर में सोशल नेटवर्क पर पनपा प्यार क्या-क्या रंग दिखाता है, इसकी बानगी सोमवार को नगर के बूढ़ेनाथ महादेव मंदिर परिसर में हो रही शादी में देखने को मिली। जब ‘फेसबुकिया’ दूल्हे ने ‘फेसबुक’ वाली दुल्हन को शादी के सात फेरे लेने के बाद घर ले जाने से ही इंकार कर दिया। जौनपुर के कर्रा निवासिनी युवती की कई माह पूर्व मुहम्मदाबाद के गोहना निवासी छात्र से फेसबुक पर दोस्ती हुई। जिसके बाद दोनों चैटिंग के जरिए आपस में खूब बातें करने लगे। फिर फोन नंबरों का आदान प्रदान हुआ और वो दोनों प्रेमी जोड़े में तब्दील हो गए।
इस बीच युवक के पिता को गैरजातीय लड़की के बारे में पता चल गया तो युवक युवती को घर से भगाकर 3 माह तक बाहर भी रहा। इधर युवती उससे शादी का दबाव बनाने लगी तो युवक किसी तरह तैयार हुआ। लेकिन दोनों अलग-अलग जाति के होने के चलते लड़के के पिता समेत कई परिजन व दुल्हन के घर के भी कई लोग शादी के लिए तैयार नहीं थे। जिसके बाद ये तय हुआ कि जौनपुर से दुल्हन पक्ष के कुछ लोग आएंगे और उधर मुहम्मदाबाद से लड़का पक्ष के कुछ लोग शादी के लिए आएंगे और सैदपुर के बूढ़ेनाथ महादेव मंदिर पर शादी होगी।
यहां पर शादी के लिए सारी रस्में हो गईं और दोनों ने 7 फेरे भी ले लिए। जिसके बाद लड़के ने पिता की रजामंदी न होने की बात कहते हुए युवती को अपने घर ले जाने से इंकार कर दिया। इसके बाद लड़की पक्ष परेशान हो गए। उसका मान मनौव्वल करने लगे लेकिन लड़का कहता रहा कि वो अपने घर नहीं ले जा सकता।
बहरहाल, युवती के परिजन किसी तरह से दुल्हन की विदाई का प्रयास कर रहे थे लेकिन लड़का तैयार नहीं था। उसे समझाया जा रहा था। वहीं पूरे मामले की लोगों में खूब चर्चा थी। लोग आजकल के ‘फेसबुकिया प्यार’ की बातें कर-करके चटखारे ले रहे थे।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
फ्रीलांस जर्नलिस्ट
जौनपुर
+919935794283
+917391827131
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें