ड्रग इंसपेक्टर के संरक्षण में चल रहे हैं बिना ड्रग मानक के मेडिकल स्टोर।

ड्रग इंसपेक्टर के संरक्षण में चल रहे हैं बिना ड्रग मानक के मेडिकल स्टोर।

                                प्रेस विज्ञप्ति

जौनपुर। फार्मेसी एण्ड फार्मासिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह नगर के एक होटल में सम्पन्न हुआ।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र यादव सहित सचिव प्रवीन वर्मा, उपाध्यक्ष हिमांशु सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील यादव, संगठन मंत्री मदन कन्नौजिया, संयोजक राजकुमार मौर्य को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। साथ ही अन्य लोगों को सम्मानित किया गया। 
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि आज जनपद में अवैध रूप से चल रहे मेडिकल स्टोरों पर फार्मासिस्ट उपस्थित नहीं रहते हैं, जहां अयोग्य व्यक्तियों द्वारा दवा दिया जा रहा है। ऐसे में मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ करने जैसा कार्य हो रहा है जो की गलत हैै लोगों को समस्या हो सकती है।
वक्ताओं ने कहा कि बिना मानक के चल रहे मेडिकल स्टोरों को ड्रग इंसपेक्टर का संरक्षण प्राप्त है जबकि शासन प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। शीघ्र ही फार्मासिस्ट यूनियन इसके खिलाफ आंदोलन करेगा। इस अवसर पर भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
फ्रीलांस जर्नलिस्ट
जौनपुर
+919935794283
+917391827131
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने