राम नरेश प्रजापति
जौनपुर । सुइथाकला विकासखंड अंतर्गत मदारीपुर भेेला के ग्राम प्रधान अजय कुमार के कार्यकाल 2016 से अब तक कराए गए विकास कार्यों की जांच के संबंध में इंदल कुमार पुत्र बखेडू ने 6 अक्टूबर 2020 को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में लिखित रूप से प्रार्थना पत्र देकर शिकायत किया था जिसके संबंध में संपूर्ण समाधान दिवस अधिकारी द्वारा खंड विकास अधिकारी राम दरस यादव को जांच सौंपी गई थी किंतु संपूर्ण समाधान दिवस अधिकारी के आदेश का भी खंड विकास अधिकारी पर कोई प्रभाव नहीं दिखा और उनका आदेश बेअसर रहा। इंदल कुमार द्वारा बताया गया कि खंड विकास अधिकारी राम दरस यादव विकास भवन में जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी के पद पर भी कार्यरत हैं आला अधिकारियों से अच्छी खासी पकड़ होने तथा अत्यंत प्रभावशाली होने के कारण निष्पक्ष जांच होना संभव नहीं हो पा रही है जिसके चलते विकास कार्यों की पारदर्शिता सामने आना बड़ा मुश्किल कार्य दिखाई दे रहा है। इंदल कुमार ने कहा कि खंड विकास अधिकारी द्वारा विकास कार्यों की निष्पक्ष जांच ना कराया जाना यह साबित करता है कि सरकारी धन के बंदरबांट का मामला हो सकता है। इंदल ने आरोप लगाया है कि उच्च अधिकारियों से शिकायत करने के मामले में ग्राम प्रधान अजय कुमार निरंतर मुकदमे में फंसाने की धमकी देते रहते हैं और ऐसी ही धमकी ग्राम सभा के अभिषेक मिश्रा पुत्र राजेंद्र प्रसाद तथा आशीष मिश्रा को भी sc-st में फंसाने की धमकी दे चुके हैं। गांव में ग्राम प्रधान की गुंडागर्दी और दबंगई से दहशत का माहौल है। शिकायतकर्ता कई महीनों से सभी अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत निरंतर जांच और कार्रवाई की मांग कर रहा है किंतु प्रशासन और विकासखंड के अधिकारियों कर्मचारियों की आपसी मिलीभगत के चलते ग्राम प्रधान के द्वारा कराए गए कार्यों की पारदर्शी ढंग से जांच कराने का मामला टेढ़ी खीर साबित हो रहा है जिससे ग्राम सभा में भ्रष्टाचार तथा अराजकता का बोलबाला है और अधिकारियों के उदासीन रवैया से गांव की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
+919935794283
+917391827131
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें