जौनपुर। जौनपुर भी भोजुवुड और हिंदी फिल्म और एल्बम की पसंदीदा जगह बनती जा रही हैं इसी क्रम में त्रिलोचन महादेव बाजार निवासी भोजपुरी अभिनेता चन्दन सेठ अपनी हिन्दी एलबम ‘गोल्डेन हार’ की शूटिंग राजेपुर में कर रहे हैं। एक बड़े बैनर तले बनाई जा रही इस हिन्दी एलबम में भोजपुरी अभिनेता चन्दन सेठ और मशहूर सिंगर श्रेया यादव की जोड़ी कमाल दिखाने वाली है।
चन्दन ने साक्षात्कार में बताया कि श्रेया मेरी अच्छी फ्रेंड और साथी अदाकारा हैं। हिन्दी एलबम ‘गोल्डेन हार’ में श्रेया के साथ मेरी केमिस्ट्री भी दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है।एलबम को खुद श्रेया ने अपने सुमधुर आवाज से सवारा है।इसके निर्देशक रजनीश चौधरी, सह निर्देशक दीपक दूबे, संगीत एसडी ओमी,गीत श्रेया यादव, नृत्य प्रदीप यादव, मेकअप बीरू गिरि हैं।
चन्दन ने बताया कि उनकी बनने वाली भोजपुरी फिल्म रंगीला बनारस का भव्य मुहुर्त जौनपुर जिले में 2021 फरवरी में फिल्म के सारे कलाकारों की मौजूदगी में होगी।जिसमें जनपद के भी कलाकारों को अभिनय करने का मौका दिया जायेगा।
इस एलबम के प्रचारक फिल्म पीआरो सुनील प्रजापति हैं।इस अवसर पर, अमन सिंह,पिन्कू मासूम, संदीप कुमार, शुभम् प्रजापति सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें