मॉर्निंग वॉक हेतू शाही किला अविलंब खोला जाए राधेरमण।

मॉर्निंग वॉक हेतू शाही किला अविलंब खोला जाए राधेरमण।

जौनपुर। जौनपुर नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व की भांति प्रातः भ्रमण हेतु शाही किला खोलने के परिपेक्ष में नगर मजिस्ट्रेट सहदेव मिश्र को ज्ञापन सौंपा !

प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रदेश मंत्री सोमेश्वर केसरवानी और युवा प्रदेश संगठन मंत्री संजीव यादव ने संयुक्त रुप से कहा कि हमारे शहर के उत्तरी क्षेत्र में मात्र एक ही स्थान था जिसमें हमारे व्यापारी, बुजुर्ग और महिलाएं अपने स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रातः भ्रमण के लिए जाते थे, वह भी करोना काल के वजह से बंद है, जबकि अभी सरकार के गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पार्क व किला में आवागमन शुरू किया जा चुका है। सिर्फ प्रातः भ्रमण करने वाले के लिए रोक जारी है यह नगर में निवास करने वालों के साथ अन्याय है !
नगर अध्यक्ष ने ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन से मांग किया है कि प्रातः भ्रमण के लिए हमारे व्यापारियों के पास एक ही सुरक्षित स्थान था जहां पर तेज गति से आने वाले वाहन से दुर्घटना तथा पशुओं से खतरा नहीं था।
अतः प्रातः भ्रमण के लिए शाही किला को अविलंब खोला जाए, जिससे कि दिनभर दुकान पर कार्य करने वाले व्यापारी, चिकित्सक के परामर्श पर नियमित टहलने वाले रोगी आदि को फायदा मिल सके,  माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा "FIT INDIA" के आह्वान पर नियमित व्यायाम, योग करने वाले व्यापारियों को दिक्कत का सामना ना करना पड़े और हमारा जौनपुर स्वस्थ रह सके!
नगर मजिस्ट्रेट ने व्यापारी नेताओं को आश्वासन दिया कि जल्द ही उचित निर्णय लिया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामकुमार साहू, महामंत्री दक्षिणी मुन्ना लाल अग्रहरि, महामंत्री उत्तरी आनंद कुमार साहू, बर्तन व्यवसाई संघ के अध्यक्ष शैलेष गुप्त, नगर कोषाध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा, गौरव सेठ, अजय देवा, लोकेश साहू आदि शामिल रहे।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने