इंग्लिश क्लब बैडमिंटन खेल में बड़ा उलटफेर, बिपिन और प्रशांत की जोड़ी ने संजय और चंचल की टीम को रौंदा।

इंग्लिश क्लब बैडमिंटन खेल में बड़ा उलटफेर, बिपिन और प्रशांत की जोड़ी ने संजय और चंचल की टीम को रौंदा।

जौनपुर। जनपद के इंग्लिश क्लब में बैडमिंटन खेल की एक प्रतियोगिता में बड़ा उलटफेर देखने को मिला, आबकारी विभाग के खिलाड़ी,अधिकारी प्रशांत और वरुण होटेल के मालिक विपिन सिंह ने क्लब के बड़े खिलाड़ी संजय यादव और  चंचल त्रिपाठी को सीधे सेटों में बुरी तरह परास्त कर दिया। यह उलटफेर भारी दर्शकों की भीड़ में हुआ। दर्शक दीर्घा में जनपद के वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर हरेन्द्र देव सिंह अधिवक्ता आशु सिंह , मनेजर राहुल सिंह, मछलीशहर के मशहूर डाक्टर अशोक पटेल, खिलाड़ी शूड्डु आदि  उपस्थित रहे ।

www.parmartimes.com


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह

जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने