ट्रक टेंपो भिडंत,दो सगी बहनों समेत चार की मौत, छह घायल।

ट्रक टेंपो भिडंत,दो सगी बहनों समेत चार की मौत, छह घायल।

आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र के गिरधरपुर गांव के निकट ट्रक टेंपो भिडंत,दो सगी बहनों समेत चार की मौत, छह घायल ,बुधवार को दोपहर बाद लगभग साढ़े तीन बजे  तेज रफ्तार ट्रक सवारियों से भरे टेंपो में टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर एक बाइक एजेंसी के गोदाम में जा घुसा। हादसे में टेंपो सवार दो सगी बहनों समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि मृत बहनों की मां समेत छह लोग मंडलीय जिला अस्पताल में ङ्क्षजदगी के लिए जूझ रहे हैं। हादसे के बाद मची अफरा-तफरी के बीच चालक, खलासी ट्रक छोड़कर भाग निकले।

एसपी सिटी पंकज पांडेय, सीओ सिटी राजेश तिवारी मौके पर पहुंच गए थे। शहर के नरौली टैक्सी स्टैंड से टेंपो सवारियां भरकर चक्रपानपुर जा रहा था। टेंपो गिरधरपुर गांव के निकट से गुजर रहा था कि तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे में टेंपो सवार सौम्या (5) उसकी छोटी बहन प्रज्ञा (3) पुत्री रूदल निवासी ग्राम महमूदपुर थाना जहानागंज, चंदा (18) पुत्री संपति ग्राम करखिया थाना रौनापार, प्रभावती (45) पत्नी रामलाल ग्राम चक्रपानपुर थाना जहानागंज की मौके पर ही मौत हो गई। मृत सगी बहनों की मां ऊषा देवी (40), बड़ी बहन रिया (8), मृत प्रभावती के पति रामलाल (50), नैना राजभर (25) पुत्री रामआशीष ग्राम शाहपुर थाना जहानागंज, मुखराम (55) पुत्र सरस्वती ग्राम टिसौरा थाना जहानागंज निवासी घायल हो गए।
सिधारी थाना इंस्पेक्टर विनय मिश्रा, जहानागंज इंस्पेक्टर संदीप यादव ने ग्रामीणों की मदद से घायलों व मृतकों को मंडलीय अस्पताल भेजा। डाक्टर ने एक पैर कट जाने से गंभीर रिया को वाराणसी हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने