जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र सुरेरी के अड़ियार गांव में कमरे में महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप, ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना, मौके पर पहुंची पुलिस, परिजनों को सूचना देकर जांच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार सुरेरी थाना क्षेत्र के अड़ियार गांव निवासीनी अल्पना उम्र 45 वर्ष पत्नी स्व प्रेमशंकर गांव में आशा कार्यकर्ती का कार्य करती थी । जिसके पति की बीस वर्ष पूर्व हत्या हो चुकी थी। बच्चे भी मौके पर मौजूद न होने से वह अकेले ही गांव स्थित एक कमरे में रह रही थी। जिसके कमरे से मंगलवार की दोपहर दुर्गंध आने पर ग्रामीणों द्वारा मौके पर पहुंचकर देखा तो कमरे में अल्पना मृत पड़ी थी, जिसकी सूचना ग्राम प्रधान द्वारा सुरेरी पुलिस को दी गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची सुरेरी पुलिस महिला के परिजनों को मामले की जानकारी देकर जॉच में जुट गई। हलांकि खबर लिखे जाने तक महिला के परिजन मौके पर नहीं पहुंच सके थे। जिसकी वजह से महिला का शव मौके पर ही पड़ा था जहां शव की निगरानी के लिए मौके पर दो होमगार्डों की तैनाती की गई थी।
इस संबन्ध में थानाध्यक्ष सुरेरी मुन्ना राम ने बताया महिला के परिजनों को सूचना दी गई है। शव के दाह संस्कार के लिये उसके परिजनो के आने का इंतजार किया जा रहा था।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
फ्रीलांस जर्नलिस्ट
जौनपुर
+919935794283
+917391827131
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें