संदीप गुप्ता-तेजीबाज़ार
जौनपुर । महराजगंज विकास खंड के लमहन गांव निवासी जनसहयोगी व समाजसेवी अदम्य साहसी पं. उमानाथ मिश्रा पुत्र अलगूनाथ मिश्रा (सिक्रेटरी) लगभग 100 वर्ष की उम्र में चलते फिरते आचानक इस दुनिया को छोड़कर स्वर्गलोक वासी हो गए।
स्वर्गीय श्री मिश्रा के साहस और मनोबल की यादें लोगों में ताजा हो गई जब वो सन् 1948 ई.के दौर में जौनपुर के आपने गांव से प्रतापगढ़ के उड़ैयाडीह तक बदमाशों को दौड़ाकर पकड़ा और मारते हुए अपने थाने लाए उनकी बहादुरी मे अंतिम फैसले में उस समय जिला जज ने ₹5 हजार रूपये एक राईफल इनाम घोषित करते हुए दिए, एसे ही अन्य साहसिक कारनामे उनके साथ जूड़े थे।
इस उमर के पड़ाव पे भी गांव के गरीब कमजोर वर्गों को आर्थिक व पशु पक्षियों से व अन्य सहयोग हमेशा से रहता रहा।
स्व.उमानाथ मिश्रा जी अपने पिछे एक भरा-पूरा सम्पन्न परिवार छोड़ कर आज इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए।
![]() |
स्व.उमानाथ मिश्रा |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें