सत्ता चली गांव की ओर कार्यक्रम के तहत 31 हेक्टेयर की झील हेतु 48 करोड़ स्वीकृत

सत्ता चली गांव की ओर कार्यक्रम के तहत 31 हेक्टेयर की झील हेतु 48 करोड़ स्वीकृत

                     संदीप गुप्ता तेजीबाजार

जौनपुर । सत्ता चली गांव की ओर कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के सहोदरपुर गांव में शनिवार आयोजित ग्राम विकास की विभागीय समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई कार्यक्रम के अतिथि ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप'मोती सिंह"ने कहा पनिकपूरा स्थित 31 हेक्टेयर की झील के नव निर्माण हेतु 48 करोड़ का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ है।
सहोदरपुर गांव को मनरेगा आदर्श गांव घोषित किया ।यह आदर्श गांव के बराबर होगा।सभी ब्लाकों में गेस्ट हाउस और महिला, पुरुष शौचालय बनाने का निर्देश दिया।स्वयं सहायता समूह को ड्रेस,सिलाई बुनाई,राशन वितरण एवं रिवाल्विंग फंड समय से दिलाने का अधिकारियों को निर्देश दिया।प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 37 नई सड़कों के टेंडर होने की जानकारी दिया । और कहा 22 सड़कों की मरम्मत का कार्य चल रहा है‌।जिले की आठ ब्लाकों में भवन तथा मीटिंग हाल बनाने का निर्देश दिया। क्षेत्र पंचायत निधि से रंगाई पुताई कराने का निर्देश दिया ।आम आदमी की सत्ता में भागीदारी गांव का विकास भाजपा सरकार द्वारा किया जा रहा है।कोरोना महामारी में ग्राम विकास विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारियों ने कोरोनावायरियर्स के रूप में कार्य करने की प्रशंसा किया ।और कहा कोई भी आवास का पात्र वंचित न रहे।6.10 लाख करोड़ आवास हेतु 2700 करोड़ एक बार में ही दिए जाने का उल्लेख करते हुए कहा कोई भी पात्र व्यक्ति आवास से वंचित नहीं होना चाहिए।
पूर्व जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा मनरेगा के तहत कराये गये कार्यों की प्रशंसा किया ।कहा पूरे प्रदेश के लिए यह मानक व आदर्श हैं।महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह को खूनी पंजे का साथ छोड़कर कमल का दामन थामने की सलाह दिया ।मोती सिंह ने अपने संबंधों का भी हवाला दिया।कृपाशंकर सिंह को मुंबई में उत्तर प्रदेश का प्रतीक बताया।महाराष्ट्र में रहकर भी गांव की चिंता करने के लिए कृपाशंकर सिंह को महापुरुष की संज्ञा दिया।
इस दौरान गांव के ही विकास सिंह द्वारा मोती सिंह की बनाई गई पोट्रेट पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्याम राज सिंह द्वारा भेंट किया ।
पूर्व गृह राज्यमंत्री मंत्री महाराष्ट्र कृपाशंकर सिंह ने ग्राम विकास मंत्री द्वारा सहोदरपुर के विकास कार्य में रुचि लेने पर धन्यवाद दिया और कहा एक कर्मठ जनप्रतिनिधि गांव व प्रदेश का विकास कर सकता है।
पूर्व आयकर आयुक्त गौरी शंकर सिंह,सूचना आयुक्त सुभाष सिंह,ओम प्रकाश सिंह,विवेक सिंह राजा,भाजपा युवा नेता प्रमुख पति विनय कुमार सिंह,सजल सिंह,श्याम राज सिंह,डा.विकास सिंह,रमापति सरोज प्रधान,अपर जिलाधिकारी रामप्रकाश,डीडीओ,पीडी अरविंद कुमार,जिला पंचायत राज अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह सहित अधिकारी एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने