47 जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर।

47 जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर।

वाराणसी। माध्यमिक शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर जिला विद्यालय निरीक्षक, डायट के उप प्राचार्य सहित 47 अधिकारियों के तबादले हुए हैं। इसमें वाराणसी के जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय, सह जिला विद्यालय निरीक्षक शिवकुमार ओझा को बुलंदशहर का जिला विद्यालय निरीक्षक बनाया गया है। इनकी जगह राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान लखनऊ में सहायक निदेशक नरेंद्र देव पांडेय को भेजा गया है।

कोरोना काल में यह पहला अवसर है, जब माध्यमिक शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।
शिवकुमार ओझा की जगह जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय पद पर वाराणसी भेजे गए नरेंद्र देव पांडेय राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य भी रह चुके हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. विजय प्रकाश सिंह ने बताया कि नरेंद्र देव पांडेय कब तक कार्यभार ग्रहण करेंगे, इस बारे में कोई सूचना नहीं है। पूर्वांचल की बात करें तो बीएसए मऊ ओमप्रकाश त्रिपाठी का प्रमोशन किया गया है, उन्हें जिला विद्यालय निरीक्षक लखीमपुर खीरी के पद पर भेजा गया है। बलिया में प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्र की नई तैनाती माध्यमिक शिक्षा निदेशालय लखनऊ में विधि अधिकारी शिविर पद पर की गई है। इसके अलावा पत्राचार शिक्षा संस्थान प्रयागराज में सहायक शिक्षा निदेशक ब्रजेश मिश्र को जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया और राजकुमार पंडित को जिला विद्यालय निरीक्षक जौनपुर बनाया गया है।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने