प्रधानमंत्री मोदी ने किया 8 ट्रेनों का शुभारंभ

प्रधानमंत्री मोदी ने किया 8 ट्रेनों का शुभारंभ

गुजरात, केवड़िया । प्रधानमंत्री मोदी ने 8 ट्रेनों का किया शुभारंभ, कहा- रेलवे के इतिहास में पहली बार इतनी ट्रेनों को एक साथ दिखाई गई हरी झंडी,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के केवड़िया में स्थित सरदार पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी तक आसान आवाजाही के लिए 8 ट्रेनों का शुभारंभ किया। उन्‍होंने इस दौरान दभोई-चांचोड़ आमान परिवर्तन / चांचोड़-केवड़िया आमान परिवर्तन नवनिर्मित प्रतापनगर-केवड़िया खंड के विद्युतीकरण और दभोई / चांचोड़ और केवड़िया स्टेशनों की नई इमारतों का उद्घाटन भी किया।
ये रेलगाड़ियां केवड़िया को वाराणसी, दादर / अहमदाबाद / हजरत निजामुद्दीन / रीवा / चेन्नई और प्रतापनगर से जोड़ेंगी , इन परियोजनाओं से निकटवर्ती जनजातीय इलाकों में विकास कार्यों को गति मिलेगी / नर्मदा नदी के तटों पर स्थित महत्‍वपूर्ण धार्मिक और प्राचीन तीर्थस्‍थलों तक संपर्क कायम किया जा सकेगा / घरेलू और अंतर्राष्‍ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और यह क्षेत्र के समूचे सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए महत्‍वपूर्ण साबित होगा।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने