सब इंस्पेक्टर सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल।

सब इंस्पेक्टर सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल।

जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के रेलवे क्रॉसिंग के पास थाने के सब इंस्पेक्टर सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सीएचसी पर पहुंचाया गया।डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया लेकिन पुलिसकर्मी उन्हें मियांचक बाजार स्थित एक प्राइवेट डिस्पेंसरी में इलाज हेतु ले गए थे।

बताया जाता है कि बरसठी थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर राजकुमार यादव बुलेट मोटरसाइकिल से शुक्रवार की शाम छः बजे थाना क्षेत्र के मियांचक बाजार की तरफ जा रहे थे। बताया जाता है कि बुलेट का लंगड़ा स्टैंड नहीं उठा था, जैसे ही रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचे वहां बने डिवाइडर से बुलेट का लंगड़ा स्टैंड टकरा गया। दरोगा राजकुमार यादव बुलेट समेत जमीन पर गिरते हुए कुछ दूर घसीटते गए। बुलेट से गिरने की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे लेकिन दरोगा खुद से उठ नहीं पा रहे थे और शरीर लहूलुहान हो चुका था।
तुरंत सूचना थाने पर दिया गया। थाने से पहुंचे मातहतों ने उठाकर सीएचसी इलाज के लिए ले गए। जहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन मातहत पुलिसकर्मीयों ने उन्हें मियांचक बाजार स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराकर इलाज करवा रहे थे। सब इंस्पेक्टर राजकुमार यादव के सिर, पैर, हाथ एवं अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई हुई थी।


*Ad:*   https://amzn.to/38qYhON
         https://amzn.to/3qwlYLT

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने