जौनपुर में भी कॉरोना टीकाकरण अभियान का हुआ शुभारंभ ,जाने पहला टीका किसे लगा।

जौनपुर में भी कॉरोना टीकाकरण अभियान का हुआ शुभारंभ ,जाने पहला टीका किसे लगा।

जौनपुर । जनपद में भी कॉरोना टीकाकरण अभियान शुरू हो गया, जिला अस्पताल समेत चार चिकित्सालयों कोरोना का टीका करण का कार्य शुरू हो गया है ,जिला अस्पताल में सबसे पहले सफाई कर्मी को वैक्सीन लगाया गया , उसके बाद मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को कोविड की सुई लगी , इस दरम्यान भारी गहमा गहमी रही । 

पहला टिका लगवाने वाला सफाई कर्मचारी शकील अहमद ने बताया मुझे टीका लग गया है अब कोई दिक्कत नही है यह सुई हम लोगो को आज टिका लग गया अब सही है , सबको सुई  लगनी चाहिए , कोरोना काल मे बहुत दिक्कत हुई थी ।
दूसरे नम्बर पर कोरोना की वैक्सीन जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ए के शर्मा को लगाया गया , टीका लगने के बाद डॉ शर्मा ने बताया कि मुझे टीका लगने के बाद कोई दिक्कत नही है , किसी को भी नही होगी ।

टीकाकरण


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह

जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने