संदीप गुप्ता, तेजीबाजार
जौनपुर । तेजीबाजार- स्थानीय गौराखुर्द क्षेत्र के कपूरपुर गावँ में रिक्त सरकारी सस्ते गल्ले (राशन) की दुकान हेतु खुली बैठककर चुनाव प्रक्रिया के मुताबिक कोटेदार का किया गया चयन।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम सभा प्रशासक ए0डी0ओ0 पंचायत विजय बहादुर धूरिया के निर्देशन में खुली बैठक का आयोजन किया गया, खुली बैठक का संचालन सचिव धर्मेंद्र यादव ने किया।
राशन दुकान के आवंटन हेतु आवेदन जमा करने के लिये डेढ़ घंटे का समय निर्धारित किया गया था, जिसके तहत मां गायत्री स्वयं सहायता समूह द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ।
सचिव धर्मेंद्र यादव ने बताया कि पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में ए0डी0ओ0 पंचायत के निर्देशन में खुली बैठक कर निर्धारित समयानुसार केवल मां गायत्री स्वयं सहायता समूह द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ। और आवेदन न प्राप्त हो पाने के कारण रिक्त सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान हेतु मां गायत्री स्वयं सहायता समूह का चयन किया गया।
इस मौके पर चुनाव अधिकारीगण, पूर्व प्रधान, पुलिस बल फोर्स सहित ग्रामवासी महिलाएं व पुरूष सहित समूह के सदस्यगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें