दबंगो ने फार्मासिस्ट की लाठी डंडे से मारकर किया घायल, हालात नाजुक।

दबंगो ने फार्मासिस्ट की लाठी डंडे से मारकर किया घायल, हालात नाजुक।

जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र महिमापुर गांव स्थित राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर स्थित एक ढ़ाबे के समीप बाइक सवार दबंगों ने घर जा रहें फार्मासिस्ट की पिटाई कर दिया। परिजन घायल अवस्था में उन्हें बक्शा सीएचसी अस्पताल ले गए जहां स्थिति गंभीर देख चिकित्सक ने बेहतर उपचार हेतु जिलाअस्पताल भेज दिया।

बड़ारी गांव निवासी 40 वर्षीय जयप्रकाश बरबसपुर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बतौर फार्मासिस्ट तैनात है। बक्शा नौपेड़वा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार को सीएमओ डॉ. राकेश कुमार पहुँचे थे। उसी अस्पताल से जयप्रकाश काम निपटाकर वापस बाइक से घर जा रहे थें। शाम को घटना स्थल के समीप जैसे ही पहुँचे कि बाइक सवार दबंगो ने जयप्रकाश की बाइक रोक कर उनकी लाठी डंडों एवं हाकी से पिटाई शुरू कर दी।
गम्भीर रूप से घायल फार्मासिस्ट वही गिर पड़े। सूचना पर बक्शा सीएचसी से फार्मासिस्ट ओमप्रकाश व सीएल गौतम व परिजनों ने पहुँच घायल को अस्पताल ले आये। सूचना पर थाने के उपनिरीक्षक सुनील तिवारी सहित तमाम पुलिसकर्मी पहुँच गए थे।

प्रतिकात्म चित्र


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह

जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने