तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से स्वर्ण व्यवसायी घायल।

तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से स्वर्ण व्यवसायी घायल।

जौनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ताड़तल्ला के रहने वाले दिनेश सेठ पुत्र ओम प्रकाश सेठ अपनी सोने चाँदी की दुकान बनरहिया बाग जाते समय आज लगभग 01:20 पर सेन्टपैट्रिक स्कूल थाना लाइनबाजार के सामने तेज गति से आती हुई एक ट्रक की चपेट में आ गए।

ट्रक की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल अवस्था में सड़क के किनारे लगभग आधे घंटे पड़े कराहते रहे, तभी एक व्यक्ति मानस यादव ने 112 डायल को फोन पर सूचना दिया, जिससे मौके पर पहुँची पीआरवी 2316 टीम ने पहुंच कर घायल दिनेश सेठ को एक आटो रिक्शा की मदद से तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुँचाया।
सड़क दुर्घटना में दिनेश सेठ का दाहिना पैर बहुत बुरी तरह कई जगह से टूट गया है, जिला चिकित्सालय के चिकित्सक द्वारा घायल दिनेश सेठ का प्राथमिक उपचार कर ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर किया गया।
जिस ट्रक से स्वर्ण व्यवसायी दिनेश सेठ को टक्कर मारी गयी वह ट्रक को लाइनबाजार थाना अंतर्गत शितला चौकियाँ चौकी प्रभारी विनोद कुमार अंचल ने अपने कब्जे में लेते हुए घायल स्वर्ण व्यवसायी दिनेश सेठ की दुर्घटना ग्रस्त मोटरसाइकिल सीडी डिलक्स यूपी 62 डीएन 5524 व डिग्गी में रखें भारी मात्रा में लाखों रुपए की सोने के जेवरात चौकियाँ चौकी प्रभारी विनोद कुमार अंचल परिजनों को सौप कर्तव्यनिष्ठा व मानवता की मिसाल कायम किए हैं।
साथ ही पुलिस उक्त वाहन ट्रक को कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्यवाही में जुटी।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने